ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोपर्यटन स्थल में विकसित किया जाएगा तेनुघाट डैम

पर्यटन स्थल में विकसित किया जाएगा तेनुघाट डैम

तेनुघाट । प्रतिनिधि बोकारो प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं डीसी...

पर्यटन स्थल में विकसित किया जाएगा तेनुघाट डैम
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 16 Sep 2021 05:51 AM
ऐप पर पढ़ें

तेनुघाट । प्रतिनिधि

बोकारो प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं डीसी कुलदीप चौधरी ने तेनुघाट में न्यायिक पदाधिकारियों एवं स्टाफ क्वार्टर निर्माण को लेकर स्थल निरीक्षण किया। तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के पीछे खाली पड़ी जमीन, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी आवास के पास की जमीन, पंचायत भवन के पास की जमीन एवं बीओआई शाखा के पास जर्जर आवासों का जायजा लिया गया। भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता राजकुमार राणा को चिन्हित जगहों पर जमीन के बारे में जानकारी देने को कहा गया।

भविष्य में बेरमो के जिला बनने के मद्देनजर भी स्थल का बेहतर से चयन किया जा रहा है। इसके अलावा आगामी 19 सितंबर को जेपीएससी की होनेवाली परीक्षा को लेकर स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया। तेनुघाट डैम का भी निरीक्षण कर बताया गया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से यहां असीम संभावना है। इसे किस तरह से विकसित किया जाय, इसकी रूपरेखा तैयार सौंदर्यीकरण किया जायेगा। बोकारो कुटुंब न्यायालय आलोक दुबे, बोकारो समाहर्ता सदात अनवर, चास एसडीओ दिलीप प्रकाश सिंह शेखावत, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम राजीव रंजन, बेरमो एसडीओ अनंत कुमार व एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक साहू, तेनुघाट उप कोषागार पदाधिकारी संगीता कुमारी, पेटरवार सीओ ब्रजेश श्रीवास्तव, बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें