लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करें: एसडीपीओ
तेनुघाट में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी हुई। लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने और अपराधों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए। 15 अगस्त को देखते हुए गश्ती...
तेनुघाट, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण की अध्यक्षता में अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी की उपस्थिति में तेनुघाट स्थित कार्यालय में अपराध गोष्ठी की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करें। कहा कि मामलों का ज्यादा दिन तक लंबित नहीं रखा जाय। लंबित मामलों में गंभीरतापूर्वक लगकर उसका जल्द से जल्द निष्पादन कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्पष्ट निर्देश दिया यह दिया कि अपराधों पर नियंत्रण करने एवं अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखें । 15 अगस्त को देखते क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का तथा अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहने का भी निर्देश दिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने का भी निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।