सीसीएल क्वार्टर को लेकर जयराम-समर्थक व पुलिस-प्रशासन हुए आमने-सामने
बेरमो में अवैध कब्जे को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम महतो और पुलिस-प्रशासन के बीच टकराव हुआ। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के डी/02 क्वार्टर पर कब्जे को हटाने के लिए प्रशासन ने...

बेरमो, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद फुसरो का मकोली गुरुवार को दिन भर रणक्षेत्र बना रहा। यहां के डी/02 क्वार्टर पर अवैध कब्जा को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो व उनके समर्थक तथा बेरमो पुलिस-प्रशासन आमने-सामने हुए। गुरुवार रात तक मामला चलता रहा।
पुलिस-प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन से जयराम की वार्ता: क्वार्टर में ही देर शाम में पुलिस-प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन की तरफ से मुख्य रूप में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा व बीडीओ मुकेश कुमार तथा ढोरी जीएम रंजय सिन्हा के साथ विधायक जयराम की वार्ता की गई। विधायक ने कहा कि जब क्षेत्र के अन्य क्वार्टरों पर से भी अवैध कब्जा हटाया जायेगा, तब इस क्वार्टर को भी खाली कर दिया जायेगा।
जीएम ने निकाला आदेश, सर्वेक्षण बाद अवैध कब्जा हटेगा: क्वार्टरों पर अवैध कब्जा को लेकर रात में ही सीसीएल ढोरी प्रबंधन की ओर से कार्यालय आदेश निकाला गया। जीएम ने भू-संपदा अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रक्षेत्र अंतर्गत अनाधिकृत आवासों का सर्वेक्षण किया जाय। इसके बाद अवैध कब्जा करने वालों पर अनाधिकृत कब्जे से बेदखली अधिनियम 1971 की धारा (3) के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाय।
विधायक जयराम का पुलिस-प्रशासन पर फिर दिखा रौद्र रूप: इससे पहले बुधवार देर रात करीब 2 बजे भी विधायक जयराम मकोली पहुंचे थे। उस वक्त मौजूद पुलिस-प्रशासन व नियुक्त मजिस्ट्रेट से हॉट-टॉक का वायरल वीडियो में देखा-सुना गया कि अपने पुराने अंदाज में ही स्कार्पियो पर लेटकर और सामने पुलिस-प्रशासन को अपनी भाषा में और आवाज ऊंची कर बात कर रहे थे। कहा कि एक क्वार्टर को लेकर चार थाने की पुलिस पहुंच गई। कोयला चोरी काहे नहीं रोकते हैं। कहा कि जेब में राखहिए विधायिकी रे। हम तो चाहहिय जयराम महतो के गोली मारौक, तकर बाद पता चल जितय कि की चीज लागय जयराम महतो।
क्वार्टर के बाहर कुछ समर्थकों ने मीडिया से किया दुर्व्यवहार: गुरुवार को समाचार संकलन करने गए प्रिंट मीडिया के साथियों से क्वार्टर के बाहर मौजूद कुछ समर्थकों ने दुर्व्यवहार किया। जिन्होंने ऐसा किया, उनकी मुंह से शराब सेवन की दुर्गंध आ रही थी। वे मारने-पीटने की बात कर रहे थे। कह रहे थे कि हमलोग किसी ने डरते नहीं हैं। किसी के साथ भी व कुछ भी कर सकते हैं।
करीब 30 घंटे तक मकोली का माहौल बना रहा तनावपूर्ण: क्वार्टर पर अवैध कब्जा का मामला बुधवार की शाम से शुरू बताया गया। फिर गुरुवार सुबह से लेकर रात करीब दस बजे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा। क्वार्टर पर से अवैध कब्जा हटाने को लेकर दोपहर बाद पुलिस-प्रशासन को थोड़ी-बहुत सख्ती दिखानी पड़ी। महिला पुलिस भी थी। साथ ही बेरमो व चंद्रपुरा समेत अनुमंडल के अन्य कई थानों के पुलिस पदाधिकारी व जवान थे। इस दौरान उस क्वार्टर में कई महिलाओं व कुछ पुरुषों ने पुलिस-प्रशासन पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया। महिलाओं ने बदसलूकी किये जाने का आरोप लगाया।
एसडीएम की ओर से लगाई गई थी निषेधाज्ञा: क्वार्टर को अवैध कब्जा मुक्त कराने के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था भंग होने की संभावना के मद्देनजर बेरमो एसडीएम की ओर से गुरुवार को निषेधाज्ञा लगा दी गई थी। अवैध कब्जा हुए क्वार्टरकी 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा के नियम लागू थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।