स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला
बोकारो में डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानी पोखर में शनिवार को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का विषय क्लासरूम मैनेजमेंट था, जिसमें सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।...

बोकारो। डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल रानी पोखर के प्रांगण में शनिवार को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीबीएसई इन हाउस ट्रेनिंग के दौरान स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिाका को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला का विषय क्लासरूम मैनेजमेंट था। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल की साइंस शिक्षिका बिंदु सिंह रही। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार व रिसोर्स पर्सन ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद प्रशिक्षिका बिंदु सिंह ने कार्यशाला में क्लासरूम मैनेजमेंट पर विस्तृत जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।