ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोदाल का सैंपल लेकर क्वालिटी जांच कराएं बीईईओ : डीएसई

दाल का सैंपल लेकर क्वालिटी जांच कराएं बीईईओ : डीएसई

जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि मध्याह्न भोजन के तहत आवंटित दाल अगर खराब है, तो उसकी जांच...

दाल का सैंपल लेकर क्वालिटी जांच कराएं बीईईओ : डीएसई
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 06 Dec 2018 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने कहा कि मध्याह्न भोजन के तहत आवंटित दाल अगर खराब है, तो उसकी जांच करें।

बीईईओ से कहा गया कि दाल का सैंपल प्राप्त कर उसकी गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट दें। गुरुवार को बीईईओ की समीक्षा बैठक में इसपर चर्चा होगी। समीक्षा बैठक 11 बजे से होगी। बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा होगी। अगर दाल खराब है, तो उसे वापस करने का आदेश राज्य मुख्यालय से मिला है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों से एलपीजी सिलेंडर संबंधी उपयोगिता प्रमाण-पत्र और अक्तूबर तक का डाटाबेस 15 दिसंबर तक तैयार करने को कहा गया। स्कूलों से एमडीएम मद में विभाग से मिली राशि पर बैंकों से मिले ब्याज की राशि जिला कार्यालय को वापस करने का भी निर्देश दिया जा रहा है।

एसएमसी, रसोइया, संयोजिका, बीआरपी-सीआरपी, बीपीओ का रजिस्ट्रेशन आयुष्मान भारत में किया जाएगा। जीवन बीमा सुरक्षा का भी लाभ देने की योजना है। सामंजन किए गए स्कूलों की रसोइया को नहीं हटाने, किचेन शेड की राशि समेत अन्य जानकारी मांगी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें