ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोलोकल सेल में ई-ऑक्शन से कोयला उठाव की मांग

लोकल सेल में ई-ऑक्शन से कोयला उठाव की मांग

बेरमो कोयलांचल अंतर्गत ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र की परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला उठाव करने की मांग फिर एक बार की जाने...

लोकल सेल में ई-ऑक्शन से कोयला उठाव की मांग
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 26 May 2022 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरमो, प्रतिनिधि।

बेरमो कोयलांचल अंतर्गत ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र की परियोजना में लोकल सेल में ई-ऑक्शन के माध्यम से कोयला उठाव करने की मांग फिर एक बार की जाने लगी है। इसे लेकर यहां के कई कोयला व्यवसायी सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से मिलकर अपनी समस्या रख चुके हैं। यह भी बता चुके हैं कि ऐसा होने से क्षेत्रवासियों को रोजगार भी मिल सकेगा। ई-ऑक्शन से कोयला का उठाव होने से सीसीएल को भी अधिक फायदा होता है। सीएमडी ने कहा है कि लोकल सेल में पर्याप्त मात्रा में कोयला उपलब्ध होगा। कोयला व्यवसायियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोयला व्यवसायियों ने निदेशक तकनीकी, जीएम सेल्स व सतर्कता विभाग के अधिकारी से भी मिलकर बात रख चुके हैं। कोयला व्यवसायी राजेश गोयल, सुनील सिंह, अभय कुमार सिंह आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें