
अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
संक्षेप: शिक्षा विभाग द्वारा पिंड्राजोड़ा में अंग्रेजी भाषा कौशल विकास आवासीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 54 शिक्षकों ने भाग लिया और दिल्ली की प्रशिक्षिका साक्षी सैनी ने रोचक गतिविधियों के...
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, पिंड्राजोड़ा में पिछले सात दिनों से चल रहे अंग्रेजी भाषा कौशल विकास आवासीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन सोमवार को सफलतापूर्वक हुआ। इस प्रशिक्षण में बोकारो जिला के विभिन्न विद्यालयों के 54 शिक्षकों ने भाग लिया । इस आवासीय प्रशिक्षण में शिक्षकों का विभिन्न रोचक गतिविधियों व वर्ड्स वर्थ ऑडियो विजुअल कंटेंट के माध्यम से दिल्ली की प्रशिक्षिका साक्षी सैनी की ओर से अंग्रेजी भाषा कौशल का विकास किया गया। प्रशिक्षण के अन्तिम दिन सभी शिक्षकों का वर्ड्स वर्थ असेसमेंट ऐप के माध्यम से आकलन भी किया गया। प्रशिक्षण संस्थान पिंड्राजोड़ा के प्राचार्य सुनील शेखर कुजूर व कार्यक्रम प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा यह प्रशिक्षण अभी जारी है।

इसके बाद द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 9 जुलाई से आरम्भ होगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सभी शिक्षकों को अंग्रेजी का कार्यात्मक ज्ञान कौशल का विकास करना है ताकि वे विद्यालय में बच्चों के साथ सामान्य बातचीत अंग्रेजी भाषा में कर सकें, चाहे वे किसी भी विषय के शिक्षक हों। कार्यशाला में जिला राम रूद्र सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस चास के रणजीत कुमार, गुरप्रीत कुमार ,अनामिका सिंह, नाहिदा अख्तर, राजकीय कृत प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी के बबलु कुमार दास, डॉ आशा रानी, लिमा रोज कीरो, नामिता कुमारी,कस्तूरबा गांधी कसमार की दीपा मुखर्जी, संजीता कुमारी, भारती कुमारी, राजकीय प्लस टू हाई स्कूल लकडाखंदा की पुष्पा चौधरी, विनय कुमार पांडे, उमा कुमारी ,मंजुलाता समेत अन्य स्कूल के शिक्षक शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




