ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोकैमरामैन को छोड़ लौट रहे छात्र की हादसे में मौत

कैमरामैन को छोड़ लौट रहे छात्र की हादसे में मौत

गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की चिदरी में छात्र सुनील कुमार (15 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल साथी धीरज कुमार...

कैमरामैन को छोड़ लौट रहे छात्र की हादसे में मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 01 Nov 2022 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की चिदरी में छात्र सुनील कुमार (15 वर्ष) की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल साथी धीरज कुमार (20 वर्ष) का इलाज हजारीबाग में चल रहा है। भुनेश्वर साव का नाती सुनील कुमार व धीरज कुमार गोमिया से स्कूटी से लौट रहे थे कि तभी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सदारो जंगल के निकट पीछे से आ रही एक बड़ी वाहन ने ठोकर मार दी। सुनील यहां नाना नानी के घर में रहकर पढ़ाई करता था, अपना घर बरई है। वह नौवीं का छात्र था जो उवि चतरोचट्टी में पढ़ाई कर रहा था। छठ पूजा में कैमरा मैन को बुलाया था, उसे छोड़ने के लिए दोनों गोमिया गए थे। उसे छोड़कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े