पंचायत सचिवालयों में 17 अक्तूबर तक लगाए जाएगा राजस्व शिविर
संक्षेप: पंचायत सचिवालयों में 17 अक्तूबर तक लगाए जाएगा राजस्व शिविर पंचायत सचिवालयों में 17 अक्तूबर तक लगाए जाएगा राजस्व शिविर पंचायत सचिवालयों में 17 अक्तूबर

पेटरवार, प्रतिनिधि। भूमि के दाखिल खारिज, जमाबंदी में सुधार, भू-मापी एवं लगान-रसीद जमा करने के समस्याओं के निराकरण को लेकर आगामी 8 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक पेटरवार के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में आयोजित किया जाएगा। पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया जा रहा है। पेटरवार के हल्का संख्या 1 अरजुवा व पतकी के लिए पंचायत सचिवालय पतकी और हल्का संख्या 8 चलकरी उत्तरी व दक्षिणी के लिए पंचायत सचिवालय चलकरी उत्तरी, 10 अक्तूबर को हल्का संख्या 6 के सदमा कला, दारिद और उत्तासारा के लिए पंचायत सचिवालय सदमा कला, 10 अक्तूबर को ही हल्का संख्या 9 तेनुघाट, घरवा टांड व चांपी के लिए पंचायत सचिवालय चांपी, 13 अक्तूबर को हल्का संख्या 5 चरगी, बुंडू व पेटरवार के लिए पंचायत सचिवालय बुंडू, 15 अक्तूबर को हल्का संख्या 7 मायापुर व चांदो पंचायत के लिए पंचायत भवन चांदो तथा 17 अक्तूबर को हल्का संख्या 3 उलगड्डा पंचायत के लिए पंचायत भवन उलगड्डा में विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा।
बताया कि उक्त शिविरों का लिए राजस्व कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




