ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोप्रधान डाकघर में विशेष आवरण लिफाफा जारी

प्रधान डाकघर में विशेष आवरण लिफाफा जारी

प्रधान डाकघर सेक्टर-2 में बुधवार को विशेष आवरण लिफाफा का लोकार्पण हुआ। डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो इस्पात संयंत्र के सीईओ पीके सिंह ने बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 की 25वीं वर्षगांठ...

प्रधान डाकघर में विशेष आवरण लिफाफा जारी
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 24 May 2018 01:26 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधान डाकघर सेक्टर-2 में बुधवार को विशेष आवरण लिफाफा का लोकार्पण हुआ। डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो इस्पात संयंत्र के सीईओ पीके सिंह ने बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्कूल का विशेष आवरण लिफाफा जारी किया। सिंह ने कहा कि डाकघर की ओर से कई ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं, जिसे आमलोग लाभान्वित हो सकते हैं। लोगों के बीच जागरुकता के लिए विभाग को प्रचार-प्रसार करना चाहिए। मौके पर डाक विभाग की तरफ से वरीय डाक अधीक्षक सुकृति गुप्ता, डाकपाल एसएन मित्रा, सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, धनबाद के सहायक डॉ अधीक्षक वीके पंडित, पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रियंका, बोकारो पब्लिक स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, कृष्णा यादव, अधिवक्ता सुबोध यादव, शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।

सहायक डाक अधीक्षक का स्थानांतरण: बोकारो सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय का बुधवार को रांची स्थानांतरण हो गया। बोकारो डाक परिवार की ओर से प्रधान डाकघर परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया। मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक धनबाद ने राय को उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर डाकपाल सोमनाथ मित्रा, सहायक डाक अधीक्षक वीके पंडित, पोस्ट पेमेंट बैक के मैनेजर प्रियंका, फिलाटेली बिपिन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार उपाध्याय, देवी प्रसाद चटर्जी, अशोक सिंह, सुलेखा, डाकपाल चास सतिश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें