बोकारो में एसपी ने पैदल मार्च कर लोगों को किया जागरूक
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा स्वयं शहरी क्षेत्रों के सिटी सेंटर व बोकारो मॉल सहित अन्य जगहों में पैदल...
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा स्वयं शहरी क्षेत्रों के सिटी सेंटर व बोकारो मॉल सहित अन्य जगहों में पैदल मार्च कर लोगों को कोविड-19 का दिशा निर्देशों व लॉकडाउन के नियमों की जानकारी दी।
बैंक व मेडिकल दुकान पर उपस्थित लोगों सहित फल बेचने वाले ठेला दुकानदारों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने का अनुरोध किया। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बनाए गए गाइडलाइन का अनुपालन करने को लेकर प्रेरित किया। मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। पैदल मार्च के क्रम में एसपी ने मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। वहां उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन का अक्षरश: अनुपालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत करने को कहा। पैदल मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर व ससिटी थाना प्रभारी एवं सेक्टर-4 थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
