Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSonam Wangchuk s Arrest Criticized by Iftikhar Mahmood as Harmful to Nation
वांगचुक की गिरफ्तारी देश के लिए खतरा

वांगचुक की गिरफ्तारी देश के लिए खतरा

संक्षेप: गोमिया में वैज्ञानिक और सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तिखार महमूद ने देश के लिए हानिकारक बताया। उन्होंने कहा कि वांगचुक ने लद्दाख में ठंड से बचने के...

Mon, 6 Oct 2025 02:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बोकारो
share Share
Follow Us on

गोमिया। वैज्ञानिक और सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद में पूरे देश के लिए हानिकारक बतलाया है। कहा कि लद्दाख जैसे जगह में ठंड से बचने का सोलर हीटेड टेंट का डिजाइन वांगचुक ने ही किया है जिससे हमारे सैनिकों को लद्दाख की बर्फीली जगह में भी रहने के लिए आरामदेह जगह मिल पाया है। महमूद ने कहा कि देशभक्त बुद्धिजीवियों को जेल में रखने का काम मोदी सरकार पहले से करती आ रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान आनंद तेलतुम्बडे, गौतम नौलखा, असम के आंदोलनकारी नेता अखिल गोगोई, छत्तीसगढ़ के सोशल एक्टिविस्ट सुधा भारद्वाज सहित अन्य को वर्षों जेल में मोदी सरकार रख चुकी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

महमूद ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में लद्दाख को छट्ठी अनुसूची में शामिल करने का भाजपा ने जो वादा किया था उसे ही लागू करने की मांग करने पर वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। वांगचुक जैसे देशभक्त पर देशद्रोह का आरोप लगाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।