डीएवी 4 की विश्वजीता मोहंती कृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता में प्रथम
चित्र परिचय:15: प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विश्वजीता मोहंती।डीएवी 4 की विश्वजीता मोहंती कृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता में प्रथमडीएवी 4 की विश्वज

संस्कार भारती की ओर से एमजीएम विद्यालय में श्रीकृष्ण रूपसज्जा ,नृत्य और नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें बोकारो के विभिन्न विद्यालयों से अनेक प्रतिभागी प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए थे। श्री कृष्ण रूपसज्जा में भी विभिन्न विद्यालयों के107 बच्चों ने सहभागिता की। जिसमें डीएवी सेक्टर-4 की विश्वजीता मोहंती अपनी उत्कृष्ट वेशभूषा व नयनाभिरामी श्रृंगार के कारण सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल हुई। श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को बिल्कुल सजीव रूप प्रदान करती हुई विद्यालय की छात्रा मानो साक्षात गोपाला का दर्शन करा रही हो। डीएवी सेक्टर-4 के प्राचार्य एसके मिश्रा ने विजेता छात्र को हार्दिक बधाई देते हुए उसके कलात्मक अभिव्यक्ति और रचनात्मकता की प्रशंसा की।
विद्यालय की नृत्य शिक्षिका प्रियंका का भी विजेता छात्र के साज- सज्जा में विशेष योगदान और परिश्रम रहा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




