ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोचीराचास में एक माह में बनेगा सीवरेज प्लांट

चीराचास में एक माह में बनेगा सीवरेज प्लांट

चीराचास स्थित वास्तु विहार कॉलोनी में रविवार को सीवरेज समस्या को लेकर बैठक हुई। मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी वास्तु विहार के अधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द सीवरेज प्लांट शुरू किया...

चीराचास में एक माह में बनेगा सीवरेज प्लांट
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 22 Jul 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चीराचास स्थित वास्तु विहार कॉलोनी में रविवार को सीवरेज समस्या को लेकर बैठक हुई। मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी वास्तु विहार के अधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जल्द सीवरेज प्लांट शुरू किया जाएगा। इसके लिए वास्तु विहार जमीन के लिए रैयतों से एग्रीमेंट कर चुका है। जमीन की मापी की जा चुकी है। सीवरेज का काम 25 जुलाई से शुरू किया जाएगा। एक माह में सीवरेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। कॉलोनी में बीते दस साल से सीवरेज नहीं बनने से पर्यावरण प्रदूषण, स्वच्छता व स्वास्थ्य पर आम जनमानस पर असर पड़ रहा था। इस बाबत कॉलोनीवासियों ने उपायुक्त को आवेदन दिया था। आखिरकार कॉलोनीवासियों को दूषित पानी से छुटकारा मिलेगा। मौके पर समाजसेवी प्रगति शंकर, ललन तिवारी, शशि शेखर, धीरेन्द्र कुमार पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें