राज्य कबड्डी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल
बोकारो। झारखंड राज्य पुरुष व महिला कबड्डी टीम के गठन को लेकर रविवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 रेलवे स्टेशन मैदान में कबड्डी खिलाड़ियों का चयन...
बोकारो। झारखंड राज्य पुरुष व महिला कबड्डी टीम के गठन को लेकर रविवार को केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 रेलवे स्टेशन मैदान में कबड्डी खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया गया। इस चयन ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों के पुरुष व महिला खिलाड़ियों ने बारी-बारी से हिस्सा लिया l चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर झारखंड राज्य की पुरुष व महिला कबड्डी टीम का गठन किया जाएगा l यह जानकारी देते हुए झारखंड राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि चयनित झारखंड राज्य कबड्डी टीम नेशनल बीच कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगीl उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में पुरूष वर्ग में 46 खिलाड़ी व महिला वर्ग में कुल 27 कबड्डी खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। चयन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में देवघर से आलोक कुमार, दुमका से हैदर हुसैन व जैप 4 बोकारो से तेजनारायण प्रसाद ने बेहतरीन खेल के आधार पर पुरूष व महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। मौके पर फेडरेशन ऑफ कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व महासचिव बिपीन कुमार सिंह समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि झारखंड राज्य पुरुष व महिला कबड्डी टीम की घोषणा सोमवार को की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।