ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोडीवीसी प्रबंधन के खिलाफ सिक्योरिटी गार्ड करेंगे आंदोलन

डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ सिक्योरिटी गार्ड करेंगे आंदोलन

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। बोकारो थर्मल के नुरीनगर समीप बने डीवीसी के ऐश पौंड में ठेकेदार केसी कंस्ट्रक्शन के अधीन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत...

डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ सिक्योरिटी गार्ड करेंगे आंदोलन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 24 Aug 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि।

बोकारो थर्मल के नुरीनगर समीप बने डीवीसी के ऐश पौंड में ठेकेदार केसी कंस्ट्रक्शन के अधीन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत ठेका कामगार भेदभावपूर्ण रवैया के खिलाफ आंदोलन करेंगे। बैठक कर यह निर्णय लिया। डीवीसी प्रबंधन पर दोहरी नीति का आरोप लगाकर नारेबाजी भी की गयी। अध्यक्षता मंजूर अंसारी ने की। कैला तुरी एवं तुलसी महतो ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत डीवीसी प्रबंधन हम सभी सिक्योरिटी गार्डों को कार्य से हटाना चाह रही है। और अपने चहेते को यहां कार्य में रखवाना चाह रही है। डीवीसी अध्यक्ष आरएन सिंह सहित बीटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान सुशांत सनिग्रही एवं उप महाप्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। केसी कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज सह गोविंदपुर ए के पंसस मो अख्तर अंसारी ने कहे कि पहले इस ठेका कार्य को ठीकेदार आरएस कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जा रहा था परन्तु अब इस कार्य को केसी कंस्ट्रक्शन करवा रही है। कार्य में लापरवाही बरतने एवं रात्रि पाली ड्यूटी के दौरान सो जाने के कारण पांच कामगारों को कार्य से हटा दिया गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें