ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोलकड़ाखंदा स्कूल के स्काउट व गाइड ने जीतीं 24 ट्राफी

लकड़ाखंदा स्कूल के स्काउट व गाइड ने जीतीं 24 ट्राफी

जिले के जारंगडीह उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला रैली का आयोजन जिला सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा से कुल 41 गाइड...

लकड़ाखंदा स्कूल के स्काउट व गाइड ने जीतीं 24 ट्राफी
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 18 Jan 2018 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के जारंगडीह उच्च विद्यालय में तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला रैली का आयोजन जिला सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा से कुल 41 गाइड व 45 स्काउट्स समेत कुल 86 छात्र व छात्राएं शामिल हुए। जिसमें गाइड कैप्टन कुमारी सविता व लीडर शीतरंजन कुमार केशरी शामिल रहे। स्काउट मास्टर आशिष पाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल के छात्रों ने जीता 24 ट्राफी व 1 शील्ड: स्काउट व गाइड प्रतियोगिता के तहत मार्च पास्ट, झांकी, पिरामिड निर्माण, रंगोली, चित्रकला , पायोनियरिंग, पीटी, ग्रुप सांग, एकल गायन, ग्रुप डांस, एकल नृत्य आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा स्कूल के छात्रों को कुल 24 ट्राफी जीतने के साथ स्कूल के लिए एक शील्ड भी प्राप्त किया। स्काउट व गाईड के क्रियाकलापों में रीतेश कुमार, राहुल कुमार, रामजी कुमार, दीपक कुमार, प्रिया कुमारी, तन्नु कुमारी, नेहा व अन्य का योगदान रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें