सावन माह महिलाओं के लिए खास : रश्मि
संयुक्ता महिला क्लब ने टीज के मौके पर टीटीपीएस ऑफिसर्स क्लब में सावन क्वीन का चयन किया। अपराजिता सिंह ने जीता खिताब।
गोमिया, प्रतिनिधि। संयुक्ता महिला क्लब द्वारा सावन महोत्सव ललपनिया स्थित टीटीपीएस ऑफिसर्स क्लब में मनाया गया। अपराजिता सिंह सावन क्वीन बनी। टीटीपीएस जीएम की धर्मपत्नी सह क्लब की अध्यक्ष रश्मि शर्मा सहित सचिव अंकिता मिश्रा व संयुक्त सचिव रेखा कश्यप ने सावन क्वीन बनी अपराजिता सिंह को खिताब से नवाज कर सम्मानित किया। क्लब की अध्यक्ष ने कहा कि सावन माह महिला के लिए खास होता है। स्टेनशिला टुडू फर्स्ट रनरअप व प्रतीक्षा अग्रवाल सेकेंड रनरअप रहीं जबकि गेट अप में प्रतीक्षा अग्रवाल विजेता बनीं। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतीक्षा प्रकाश, स्टेनशिला टुडू व अपराजिता सिंह तथा राखी बनाओ में एकता, सविता सिंह व स्वप्न तिवारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडली में रश्मि शर्मा, संगीता सोनी, श्वेता अग्रवाल, नीलम सिंह, अनिता शर्मा, रश्मि बरनवाल, रजनी प्रसाद, कुंदन प्रसाद, नीतू कुमारी आदि थी। शालिनी राय, अलीशा जेम्स, छाया महतो, प्रतिक्षा प्रकाश, पुम्मी प्रजापति आदि थी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।