Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSarawati Shishu Vidya Mandir Hosts Quiz Competition Angwali Students Shine

शिशु विद्या मंदिर की संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में चलकरी, जरीडीह बाजार, संडे बाजार और अंगवाली के छात्रों ने भाग लिया। किशोर वर्ग में अंगवाली के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया,...

शिशु विद्या मंदिर की संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 9 Aug 2024 07:12 PM
हमें फॉलो करें

अंगवाली, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता शुक्रवार को चलकरी स्थित शिशु विद्या मंदिर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में चलकरी सहित जरीडीह बाजार, संडे बाजार व अंगवाली के भैया-बहनों ने सहभागिता निभाई। मुख्य अतिथि बेरमो के अनिल अग्रवाल एवं विद्यालय सचिव रुद्रेश्वर शर्मा सहित प्रधानाचार्य रामपुकार राम, शिक्षक संतन कपरदार (चलकरी) तथा सजल कुमार मैती, बंधन मरांडी व तिलोचना कुमारी (अंगवाली) ने अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। शिशु विद्या मंदिर अंगवाली के किशोर वर्ग के सब्बा खुर्शीद, द्रोण कपरदार व प्रिंस कुमार का ग्रुप का विज्ञान प्रश्न मंच में द्वितीय स्थान पर रहा। बाल वर्ग में गौरव कृष्णा पाल, पीयूष मिश्रा, अविनाश सोनी आदि के ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिशु वर्ग में अंकित कुमार पाल, एसएस जायसवाल, शिवम सोनी आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी को पुरस्कृत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें