बीएसएल अधिकारियों के वेतन समझौते को नहीं किया सार्वजनिक
बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों में कार्यरत अधिकारियों का पे रिवीजन कामगारों के वेतन समझौते के बाद...
बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों में कार्यरत अधिकारियों का पे रिवीजन कामगारों के वेतन समझौते के बाद होगा। इस बाबत नई दिल्ली में गुरुवार को स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेल व सेफी) व सेल के वरीय अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में स्वयं सेल चेयरमैन सोमा मंडल सहित अन्य वरीय अधिकारी की मौजूदगी में अधिकारियों ने 15 प्रतिशत एमजीबी और 35 प्रतिशत पर्क की डिमांड की। जिस पर सेल चेयरमैन की उपस्थिति में संतोषप्रद निर्णय भी हुआ है। लेकिन, पे रिवीजन पर लिए गए निर्णय को फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है। बैठक में मौजूद बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कहा कि वार्ता अधिकारियों के हित में रहा है। बैठक में वर्ष 2008-10 बैच के अधिकारियों के वेतन विसंगति का भी मामला उठाया गया। जिसमें सेल अधिकारियों के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही टीए व डीए के साथ साथ मोबाइल बिल पर भी चर्चा हुई। जिसमें अधिकारियों की सभी महत्वपूर्ण मांगें मान लेने की बात कही। अधिकारियों के पे रिवीजन की बैठक के बाद अब कामगारों के लिए आयोजित होनेवाली बैठक पर सभी की नजरें हैं। उक्त बैठक के बाद तमाम निर्णय सार्वजनिक किए जाएंगे।
