Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोSadar Hospital 39 s X-ray bad for 15 days patient faint

15 दिनों से सदर अस्पताल का एक्स-रे खराब, मरीज हलकान

सदर अस्पताल का एक्स-रे मशीन बीते लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है। जिले के दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बिना एक्स-रे कराए घर लौटना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 17 Aug 2023 06:11 PM
share Share

सदर अस्पताल का एक्स-रे मशीन बीते लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है। जिले के दूर-दराज से आने वाले मरीजों को बिना एक्स-रे कराए घर लौटना पड़ रहा है।
गुरूवार को अस्पताल की पड़ताल के दौरान पता चला कि यहां का एक्स-रे मशीन लगभग 15 दिनों से खराब पड़ा है। स्वास्थ विभाग के आला पदाधिकारी मौन हैं। पेटरवार के एक मरीज ने बताया कि दो बार बिना एक्स-रे कराए लौटना पड़ रहा है। दस दिन पहले भी आएं थे, तब कहा गया था कि दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगा, आज भी वही हाल है, कोई देखने वाला नहीं है। बताया जाता है कि हर दिन 20 से 25 मरीजों का एक्स-रे होता है। मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर आया था, कोई सामान खराब हो गया है। इतना ही नहीं पड़ताल में देखा गया कि अस्पताल के दूसरे तल्ले के बरामदे में भर्ती किसी मरीज के बेड पर चादर नहीं है। मरीज को सलाईन चढ़ रहा है। मरीज बिना चादर के सोया हुआ है। कई मरीजों ने बताया कि चादर नहीं मिला है। हमलोग घर से चादर लेकर आएं है। बहुत तरह की दवाएं भी बाहर से खरीदनी पड़ती है। यहां इलाज कराने से सिर्फ डॉक्टर का फीस बचता है, बाकी कोई सुविधा नहीं है। 15 दिनों से खराब पड़ा एक्स-रे मशीन स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था की सच्चाई की पोल खोल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें