ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोसेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दिया धरना

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दिया धरना

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाए राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर एचएससीएल सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एचएससीएल के मुख्य द्वार के समक्ष एकदिवसीय धरना -प्रदर्शन...

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोFri, 15 Dec 2017 12:49 AM
ऐप पर पढ़ें

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाए राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर एचएससीएल सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एचएससीएल के मुख्य द्वार के समक्ष एकदिवसीय धरना -प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के निर्देशानुसार सभी बकाया राशि का भुगतान हेतु प्रधानमंत्री भारत सरकार की ओर से 10 करोड़ प्रबंधन को दे दिया है। लेकिन एचएससीएल प्रबंधन विधवा महिलाओं को भी परेशान कर रही है। उनकी बकाया राशि का भुगतान भी नहीं कर रही है। प्रदर्शनकर्ताओं का कहना था कि जिस कंपनी को हमने अपनी सारी जिंदगी दे दी वो ही हमारे साथ न्याय नहीं कर रही है। प्रबंधन के तानाशाही रवैया के कारण मजदूरों में आक्रोश है। इसके कारण सेवानिवृत्त कर्मचारी किसी भी प्रकार के आंदोलन को करने के लिए तैयार हैं। इस अशांति की जिम्मेवारी प्रबंधन पर हेागी। प्रदर्शन सभा को विजय कुमार, बृजमोहन शर्मा, बीडी राम, बुधियागर चौधरी , केडी प्रसाद ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें