Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोResidents of Kathara village halt work at check post demanding partnership

कथारा वाशरी रोड सेल में भागीदारी को कार्य बाधित किया

कथारा बस्ती के ग्रामीणों ने चेक पोस्ट पर कार्य बाधित कर दिया ताकि मांग को लेकर सीसीएल कथारा में भागीदारी की मांग को स्थागित किया जा सके।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 7 Aug 2024 06:58 PM
share Share

कथारा, प्रतिनिधि। सीसीएल कथारा वाशरी के रोड सेल में भागीदारी की मांग को लेकर कथारा बस्ती के ग्रामीणों ने एक समूह ने बुधवार को चेक पोस्ट पर कार्य को बाधित कर दिया। ऐसे में ट्रकों की लंबी कतार लग गई। सुबह से ही महिला पुरुष सीपीपी प्लांट के समीप स्थित चेक पोस्ट पर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में जमे थे। जितेंद्र यादव ने कहा कि बीते 23 जून को मांगों को लेकर डीओ धारकों एवं लिफ्टरों के साथ बातचीत करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी तरह का नतीजा नहीं निकला। पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप बाद रोड सेल संचालन समिति से जुड़े लोगों से सकारात्मक वार्ता में उनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया। सहमति को लागू करने की जगह वादाखिलाफी की गई जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक हक अधिकार नहीं मिल जाता तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन के माध्यम से संघर्ष जारी रहेगा। नंदी यादव, विकास यादव, रंजीत यादव, दशरथ तुरी, लखन यादव, कुंती देवी, मंजू देवी, उषा देवी, सुमित्रा देवी, रिंकी देवी, सविता देवी, आरती देवी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें