Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोITI Mod residents troubled by garbage dumping on roadside

आईटीआई मोड़ सड़क किनारे कचरा डंपिग करने को लेकर लोगों में आक्रोश

आईटीआई मोड़ सड़क किनारे कचरा डंपिग करने को लेकर लोगों में आक्रोशआईटीआई मोड़ सड़क किनारे कचरा डंपिग करने को लेकर लोगों में आक्रोशआईटीआई मोड़ सड़क किनारे कचरा

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 8 Aug 2024 06:30 PM
share Share

चास प्रतिनिधि। आईटीआई मोड़ सड़क किनारे कचरा डंपिंग करने को लेकर स्थानीय में भारी आक्रोश है। इससे आसपास के सटे क्षेत्रों में दुर्गंध के साथ विभिन्न बीमारियों के फैलने की अशंका लोगों को सताने लगा है। कचरा उठाव में लगे एजेंसी विगत पांच साल से जगह बदल-बदलकर कचडा डंपिंग कर रही है। जबकि कचरा उठाव में लगे एजेंसी को उठाव कार्य को करने से पूर्व क्षेत्र में कचरों के डंपिंग पर काम करने की जरुरत थी। इसको लेकर निगम के पूर्व पार्षदों ने सवाल उठाते हुए निगम प्रशासन को पत्राचार भी किया। लेकिन इसके बावजूद विगत पांच साल से जगह बदल-बदल कर जहां -तहां कचरा डंपिंग होता रहा है। इस बाबत निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अविनाश कुमार ने कहा कि प्रतिदिन 50 टन से अधिक कचरा उठाव है। कचरा डंपिंग व्यवस्था के बगैर कचरा उठाव मामलें में उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। निगम चुनाव नहीं होने के कारण कार्यो का मोनेटिरिंग नहीं हो पा रहा है। डंपिंग व्यवस्था के बाद क्षेत्र में कचरा उठाव को लेकर एजेंसी बहाल होनी चाहिए थी।

सुबह टहलने पहुंचे बुजुर्ग व राहगीर परेशान:

मार्ग से सुबह काफी संख्या में बुजुर्ग व्यायाम व टहलने को आवाजाही करते है। इसके अलावे एसडीओ, एसडीपीओ, अनुमंडल अस्पताल, रजिस्ट्री आफिस इसी मार्ग होते हुए लोग व पदाधिकारी आवाजाही करते है। लेकिन विभागीय पदाधिकारियों को कचरों के डंपिंग व उससे निकलते र्दुगंध पर जानकारी नहीं है। इससे आमजन व राहगीर परेशान व मुश्किलों में पड़ते है। साथ ही मार्ग से सटे कस्तूरबा विद्यालय तक कचरों से निकलते र्दुगंध फैलने की समस्या है। इससे मच्छरों का प्रकोप है, फॉगिंग नही होने से मच्छरजनित बीमारियों के फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। आइटीआई मोड़ निवासी राम सिंह ने बताया कि जहां तहां कचरा डंपिंग से विभिन्न बिमारियों के बढ़ गई है। क्षेत्र में सांस लेना मुश्किल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें