ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोराजवीर सिंह बने जीएम एचआरडी

राजवीर सिंह बने जीएम एचआरडी

बोकारो इस्पात प्रबंधन ने महाप्रबंधक व उपमहाप्रबंधक स्तर के 19 अधिकारियों के विभागों में परिवर्त्तन किया...

राजवीर सिंह बने जीएम एचआरडी
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 31 Jan 2018 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बोकारो इस्पात प्रबंधन ने महाप्रबंधक व उपमहाप्रबंधक स्तर के 19 अधिकारियों के विभागों में परिवर्त्तन किया है।

बीएसएल प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के जीएम राजवीर सिंह को जीएम एचआरडी का कार्यभार सौंपा गया है। डीजीएम शीलग्राम सिंह को डीजीएम टीए बनाया गया है। वहीं कांट्रेक्ट सेल के डीजीएम संतोष अवस्थी को डीजीएम कॉस्ट कंट्रोल बनाया गया है। डीजीएम प्रदीप दे को डीजीएम कॉमर्शियल सेल, डीजीएम साधन बोस को डीजीएम कॉन्ट्राक्ट सेल, डीजीएम संतोष झा को डीजीएम आईई व टेलिकॉम, डीजीएम रजनी कांत प्रभाकर को डीजीएम सीआरएम थ्री, डीजीएम अनुपम रे को डीजीएम बीएफ, डीजीएम नीरज कुमार को डीजीएम सीआरएम, डीजीएम अरिंदम लाला को डीजीएम एसएमएस टू, डीजीएम अनिश जैमर को डीजीएम एसएमएस, डीजीएम नित्यानंद झा को डीजीएम एसएमएस टू, डीजीएम नीता को डीजीएम एचआरडी, डीजीएम सुधीर को डीजीएम प्रोजेक्ट, डीजीएम संजय को डीजीएम टीएम, डीजीएम अजित कुमार चौधरी को डीजीएम सीआरएम थ्री,डीजीएम रमेश कु मार शर्मा को डीजीएम आईसी बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें