Quarterly Review Meeting of Panchayat Committee Held in Kasmar Minister Emphasizes Seriousness पंचायत समिति की बैठक में नहीं चलेगी किसी तरह की खानापूर्ति : मंत्री, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsQuarterly Review Meeting of Panchayat Committee Held in Kasmar Minister Emphasizes Seriousness

पंचायत समिति की बैठक में नहीं चलेगी किसी तरह की खानापूर्ति : मंत्री

कसमार प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सरकारी अधिकारियों को पंचायत बैठक की गंभीरता को समझने की नसीहत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 26 Dec 2024 04:08 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत समिति की बैठक में नहीं चलेगी किसी तरह की खानापूर्ति : मंत्री

कसमार, प्रतिनिधि कसमार प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक प्रखंड प्रमुख नियोति दे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में सूबे के पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में प्रखंड बीस सूत्री कमिटी अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, कसमार बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार व थाना प्रभारी भजनलाल महतो भी शामिल थे। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नसीहत देते हुए मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पंचायत समिति बैठक में अधिकतर सदस्यों ने जो बातें रखीं, उससे यह स्पष्ट है कि विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा पंचायत समिति की बैठक को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, सिर्फ बैठक के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, जो एक विचारणीय व गंभीर विषय है। उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जो मुद्दे उठाए जाते हैं या प्रस्ताव पारित किए जाते हैं, उनके आलोक में किसी विभाग की ओर से जानकारी या सूचना अगर उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो वैसे विभाग पर आगे कार्रवाई निश्चित है। पंचायत समिति की बैठक में पारित प्रस्तावों पर अगर कोई विभाग गंभीरता से न ले, तो उन्हें सूचित करें, हर हाल में वैसे विभागीय अधिकारियों या कर्मियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी विभाग से तीन बैठकों में कोई अधिकारी अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें स्पष्टीकरण मांगा जाए। इस दौरान प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने बताया कि पिछले लगभग तीन साल से पंचायत समिति की बैठकों को अधिकारी सिर्फ मजाक में लेते रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। इस दौरान कसमार प्रखंड के अलग अलग पंचायतों के पंसस ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या के निदान की मांग की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने कसमार प्रखंड में अलग अलग मद व सांसद, विधायक से मिले एम्बुलेंस की भी विस्तृत जानकारी मांगी। मौके पर उप प्रमुख संजू देवी, पंसस अंजू देवी, मंजू देवी, प्रिया देवी, हेमंती देवी, दिलीप महतो, नागेंद्र नायक, विनोद महतो, बसंती देवी, मुखिया हारू रजवार, चंद्रशेखर हेम्ब्रम, वर्षा देवी, जगेश्वर मुर्मू के अलावे राजीव रंजन सोरेन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ स्वेच्छा अखौरी, अंचल कुमार, कल्याण पदाधिकारी विशेश्वर मांझी समेत अलग अलग विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।