
जनता दरबार में डीडीसी कुर्सी छोड़ दिव्यांग रघुनाथ की शिकायते सुनने पहुंची
संक्षेप: जनता दरबार में डीडीसी कुर्सी छोड़ दिव्यांग रघुनाथ की शिकायते सुनने पहुंचीजनता दरबार में डीडीसी कुर्सी छोड़ दिव्यांग रघुनाथ की शिकायते सुनने पहुंचीजनता
बोकारो, प्रतिनिधि। शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार दिव्यांग रघुनाथ गोराई की शिकायत सुनने खुद उनके पास पहुंच गयी। रेलवे कालोनी कुर्मीडीह निवासी दिव्यांग की शिकायत सुना व समझा। रघुनाथ बीएसएल प्लांट में आउटसोर्सिंग के कर्मी हैं, जिन्होंने प्लांट परिसर में ही हुए एक दुर्घटना में अपने दोनों पैर गंवा दिए हैं। उन्होंने जनता दरबार में बताया कि दुर्घटना के बाद उन्हें आउटसोर्सिंग कंपनी से जो तय मुआवजा-चिकित्सीय सहायता आदि तय हुआ था, वह नहीं मिल रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। रघुनाथ की व्यथा सुनकर डीडीसी ने न सिर्फ संवेदना व्यक्त की बल्कि तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसएल प्रबंधन व संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी को मामले में अपना पक्ष लिखित रूप से रखने का संबंधित पदाधिकारी को पत्राचार करने का निर्देश दिया।

35 से अधिक लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया मौके पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए 35 से अधिक लोगों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। डीडीसी ने सभी आवेदनों को गंभीरतापूर्वक सुना और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को अविलंब जांच कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जा, सामाजिक सुरक्षा, सिविल सर्जन कार्यालय, बीएसएल, कृषि, चास डीसीएलआर चास, परिवहन, आपूर्ति सहित अन्य विभाग से जुड़ी शिकायते शामिल थी। इस मौके पर डीपीएलआर निदेशक मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




