Promoting Sanskrit for National Security and Human Values देश की सुरक्षा संस्कृत में निहित: रमन मूर्ति, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPromoting Sanskrit for National Security and Human Values

देश की सुरक्षा संस्कृत में निहित: रमन मूर्ति

संस्कृत भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी डा. रमन मूर्ति ने कहा कि देश की सुरक्षा संस्कृत में निहित है। उन्होंने संस्कृत को मानव मूल्यों की निर्मात्री बताया। डा. चंद्रकांत शुक्ला ने संस्कृत को जन-जन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 27 Dec 2024 11:58 PM
share Share
Follow Us on
देश की सुरक्षा संस्कृत में निहित: रमन मूर्ति

चास प्रतिनिधि। देश की सुरक्षा संस्कृत में निहित है। विश्वहित की रक्षा संस्कृत के साहित्य में निहित ज्ञान के आधार पर की जा सकती है। उक्त बातें शुक्रवार को निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 34 एनएम मेमोरियल स्कूल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्कृत भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी डा. रमन मूर्ति ने कही। उन्होंने कहा कि संस्कृत मातृभाषा ही नहीं यह मानव मूल्यों की निर्मात्री है। सर्वे 'भवन्तु सुखिन के तर्ज पर संस्कृत भारती ने देश और विदेश में भी संस्कृत को प्रचारित, प्रसारित और अभ्यास के अनुकूल बनाने का लगातार प्रयत्न अभ्यास वर्ग के माध्यम से कर रही है। संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा चंद्रकांत शुक्ला ने कहा कि संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने की जरूरत है । अवसर पर एनएम मेमोरियल स्कूल के निदेशक मेद्यनाथ मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दीपचन्द राम कश्यप, संयोजक डा. विनय कुमार पाण्डेय, राम बचन सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।