ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोजर्जर भवनों की जांच कर डीपीआर तैयार करें: डीसी

जर्जर भवनों की जांच कर डीपीआर तैयार करें: डीसी

समाहरणालय में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट की समीक्षा बैठक की। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विद्यालय के जर्जर भवनों की...

जर्जर भवनों की जांच कर डीपीआर तैयार करें: डीसी
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 23 Sep 2018 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

समाहरणालय में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट की समीक्षा बैठक की। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि विद्यालय के जर्जर भवनों की स्थिति की जांच कर मरम्मत की डीपीआर तैयार करें। नवोदय विद्यालय की सभी संबंधित विभागों से जांच करायी जाएगी तथा समग्र रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लास के लिए नेटवर्क की कमी रहती है, जिसपर डीसी ने बीएसएनएल को ऑप्टिकल फाइवर बिछाकर नेटवर्क उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने विद्युत विभाग को भी विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय की सुरक्षा के लिए समय-समय पर पुलिस पेट्रोलिंग कराने का भी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो, प्रबंध समिति सदस्य सह गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ चौहान, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, कस्तूरबा की वार्डन आदि उपस्थित थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें