Preparations for Ramraj Mela on Makar Sankranti in Patki Panchayat बागजोबरा के रामराज मेला का आयोजन 14 जनवरी से, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsPreparations for Ramraj Mela on Makar Sankranti in Patki Panchayat

बागजोबरा के रामराज मेला का आयोजन 14 जनवरी से

पेटरवार के पतकी पंचायत के बागजोबरा में मकर संक्रांति के मौके पर 14 जनवरी से रामराज्य मेला शुरू होगा। ग्रामीणों की बैठक में मेला के सफल आयोजन पर चर्चा हुई। 14 और 15 जनवरी को मेला धूमधाम से मनाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 25 Dec 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बागजोबरा के रामराज मेला का आयोजन 14 जनवरी से

पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतकी पंचायत के बागजोबरा के मड़ई टोंगरी मंदिर में मकर संक्रांति के मौके पर आगामी 14 जनवरी से शुरू होने वाले रामराज्य मेला को सफल बनाने को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष भरत रविदास ने की। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता कर रहे रामराज्य मेला बागजोबरा कमेटी के अध्यक्ष भरत रविदास एवं कोषाध्यक्ष राजेंद्र रजवार ने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 14 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक मकर संक्राति पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में मकर संक्रान्ति के अवसर पर लगने वाला मकर मेला के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि मकर महोत्सव दो दिन 14 एवं 15 जनवरी को मनाया जायेगा। मंदिर परिसर में पूर्व के भांति तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मौके पर मेला संचालन समिति के संजय रजवार, उमाचरण रजवार, मुरलीधर राम, सुनील हांसदा, संतोष केवट, मजनू रजवार, राजा नायक, सचिन कुमार, गौरीशंकर सिंह, दीपक रजवार, कुंदन कुमार, पवन कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।