होली के बाद बिहार जाने वाली ट्रेन व बसो में उमड़ रही यात्रियों की भीड़
चित्र परिचय: 06: ट्रेन पर सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्री। होली के बाद बिहार जाने वाली ट्रेन व बसो में उमड़ रही यात्रियों की भीड़होली क

होली का त्यौहार खत्म होते ही बोकारो से अन्य प्रदेशों की ओर जाने वाली बस व ट्रेनो में यात्रियो की भीड़ बढ़ गई है। सबसे अधिक भीड़ महानगरो की ओर जाने वाली ट्रेनों में हो रही है। वहीं रांची व पटना जाने वाली बसो में गत दो दिनों के दौरान काफी संख्या में यात्री सवार हो रहे हैं। रविवार को जब सिवान, छपरा व पटना जाने वाले कई यात्रियों को बस टिकट नहीं मिली तो उन्होने सोमवार को टिकट लेकर सफर किया। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई थी, बावजूद भीड़ की स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्टेशन परिसर में उमड़ रही भीड़
सोमवार को सुबह-सुबह हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस में काफी संख्या में यात्री सवार होने के लिए पहुंचे। जिससे ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। यही स्थिति ट्रेन संख्या 12366 हटिया पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस की भी रही। जिसमें सवार होने के लिए शाम को 4.30 बजे यात्रियों की भीड़ पहुंची। पटना जा रहे कुमार अभय ने बताया कि होली का त्यौहार मनाने सपरिवार बोकारो पहुंचा था। अब वापस काम पर लौटना है। रविवार को ही वापस लौटना था, लेकिन ट्रेन की भीड़ देखते हुए सोमवार का टिकट लिया। अब वापस मंगलवार को ही काम पर लौट पाउंगा। दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 18 मार्च को 82 व 19 मार्च को 76 वेटिंग है। ट्रेन संख्या 12817 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में 19 मार्च को स्लीपर में 67 वेटिंग है। वहीं गोरखपुर व बिहार के सिवान को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में आने वाले एक सप्ताह तक स्लीपर क्लास में कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। सबसे अधिक भीड़ बोकारो से होकर गुजरने वाली रांची एलटीटी एक्सप्रेस की है। जिसमें बुधवार को स्लीपर क्लास में 122, 3एसी में 56 व 2एसी में 19 वेटिंग लिस्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।