गार्ड से 8 घंटे पूछताछ, मुखौटा गिरोह से इंकार नहीं
गार्ड से 8 घंटे पूछताछ, मुखौटा गिरोह से इंकार नहीं गार्ड से 8 घंटे पूछताछ, मुखौटा गिरोह से इंकार नहींगार्ड से 8 घंटे पूछताछ, मुखौटा गिरोह से इंकार नही
जरीडीह थाना से महज एक किमी की दुरी पर बांधड़ीह कोचागोडा में भारत माला परियोजना अंतर्गत जैनामोड़ गोला फोरलेन निर्माण कंपनी एनजी प्रोजेक्ट के साइड पर आगजनी कर पांच करोड़ रंगदारी के मामले में 48 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली है। रविवार आधी रात की घटना के बाद सोमवार को कंपनी के दो गार्ड से अलग अलग पुलिस अधिकारियों ने लगभग आठ घंटे तक मैराथन पूछताछ किया। परंतु किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाए। घटना के बाद कंपनी के लोगो से मिले पर्चे के हिसाब से घटना पीएलएफआई की करतूत है, परंतु इस बात के ठोस सबूत नहीं मिल पा रहे हैं। गार्ड से पूछताछ के बाद पुलिस घटना में मुखौटा गिरोह के संलिप्तता से भी इंकार नहीं कर रही है। क्योंकि झारखंड पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से सशक्त पुलिसिया कार्रवाई में पीएलएफआई से जुड़े अधिकांश अपराधी जेल में है, या फिर पुलिस मुठभेड़ में मौत हो चुकी है। देश भर में प्रभावी क्राइम कंट्रोल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के हिसाब से पीएलएफआई से जुड़े दो अपराधी कृष्णा यादव व मार्टिन केरकेटा ही अब पुलिस गिरफ्त से दूर है, जो संगठन का वजूद बचाने को प्रभाव वाले इलाके में संघर्ष कर रहा है।
मुखौटा गिरोह सक्रिय
बेरमो अनुमंडल के सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों झुमरा रेंज में नक्सल प्रभाव हासीए पर है। नवोदित आपराधिक गिरोह नक्सल मुखौटे के साथ इसे अवसर बना लिया। जारंगडीह व खासमहल में भी वर्ष 2023 के शुरुआत में फायरिंग कर लेवी के लिए पर्चा छोड़ा गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्कालीन बेरमो एसडीपीओ सतीश चन्द्र झा ने मामले का चौकाने वाला उद्भेदन किया था। नक्सल मुखौटे वाले नवोदित आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया था। वर्ष 2024 में भी नक्सली क्षेत्र में ब्रिज का निर्माण करने वाली कंपनी के साइट पर आगजनी कर नक्सली घटना का प्रारूप दिखाया गया था। परंतु जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि नक्सल मुखौटा वाला आपराधिक गिरोह वारदात में शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।