ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोनिगम क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों व महापुरुषों के स्थल पर बजेंगे देशभक्ति गीत

निगम क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों व महापुरुषों के स्थल पर बजेंगे देशभक्ति गीत

चास नगर निगम में कोविड संकट के लगभग दो साल बाद इस वर्ष गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनेगा। शहर के प्रमुख चौक चोराहों व महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर विशेष...

निगम क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों व महापुरुषों के स्थल पर बजेंगे देशभक्ति गीत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 22 Jan 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

चास नगर निगम में कोविड संकट के लगभग दो साल बाद इस वर्ष गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनेगा। शहर के प्रमुख चौक चोराहों व महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर विशेष साज सजाटव रहेगा। देश भक्ति गीत बजेगा। सभी वार्ड मोहल्लों में सरकारी विद्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान के तहत सफाईकर्मी तैनात है। इस बाबत निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर निगम की ओर से विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं को शुरु करने का लक्ष्य है। निगम की ओर से इस बार झांकी निकालने की तैयारी है। परैड में निगम की ओर से पहुंची झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। निगम की ओर संचालित सभी योजनाओं का इसमें प्रस्तुति के साथ आमजनों को जागरुक करने के उद्देश्य से थीम रहेगा।

सांस्कृतिक व विभिन्न थीम पर प्रस्तुति

निगम नये कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा। इसके अलावे सभी जोन कार्यालय में झंडोत्तोलन का निर्देश दिया गया है। सांस्कृतिक, निगम संबंधित योजनाओं व कार्यो में आमजनों की जागरुकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी है। जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चें सहित विभिन्न संगठन शामिल रहेंगे। इस बाबत नगर प्रबंधक मैघनाथ चौधरी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण सहित अन्य में आमजनों की भागेदारों को लेकर कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति करने वालें प्रतिभागियों को निगम की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में आम नागरिकों के जागरुकता के अभाव में निगम रैकिंग में बेहतर स्थान हासिल नहीं कर पा रही है। इसको लेकर कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को जागरुक करने का काम किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े