स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों ने जताया रोष
तेनुघाट में बोकारो जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जताई। वे पिछले 8-10 महीनों से वेतन नहीं मिलने की समस्या का सामना कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक...

तेनुघाट। तेनुघाट में बोकारो जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने बैठक कर अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि पिछले 8-10 महीने से वेतन नहीं मिला, जिससे उनके समक्ष परेशानी पैदा हो गई है। अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद नायक ने कहा कि वेतन न मिलने से कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं भर पा रहे हैं और राशन की दिक्कतों से जूझ रहे हैं। बताया कि इस संबंध में सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। कर्मचारियों ने वेतन भुगतान के अलावा ईपीएफओ और ईएसआई कटौती की पारदर्शिता, स्वास्थ्य बीमा, आवासीय सुविधा, सीएल व ईएल की व्यवस्था, टीए-डीए, ड्रेस कोड भुगतान जैसी कई मांग उठाई। कहा कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे हड़ताल और चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। सचिव मुन्ना दास, रमेश कुमार, संजय कुमार शर्मा, भोला दास, शिव कुमार, नीतीश कुमार, प्रेम सागर प्रसाद, राजेंद्र रजक, मजहर इमाम, अनीता देवी, शकुंतला देवी, योगेश प्रसाद, प्रीति कुमारी, विभा कुमारी, अनुपम कुमारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।