ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोचीरा चास में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

चीरा चास में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

दी लीजेड एजेकेशनल , वेलफेयर सोसाइटी व समाजिक प्रगति शंकर के तत्वावधान में मंगलवार को चीरा चास में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर 25 स्टॉलों का प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी का...

चीरा चास में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोTue, 16 Jan 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

दी लीजेड एजेकेशनल , वेलफेयर सोसाइटी व समाजिक प्रगति शंकर के तत्वावधान में मंगलवार को चीरा चास में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर 25 स्टॉलों का प्रदर्शनी लगाया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य के भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा सोसाइटी की ओर से हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सराहनीय है। इस तरह के प्रदर्शनी से समाज को एक नया दिशा मिलेगी। साथ स्वरोजगार से जुडे़ लोगों को एक मार्केट मिलेगा। सरकार की ओर से भी इस क्षेत्र में काम किया जा रहा है। कहा इस तरह के प्रदर्शनी को आयोजन आगे भी किया जाएगा। वहीं तरूण कुमार ने कहा कि स्वरोजागर से जुडे़ लोगों के लिए एक मार्केट देने का काम किया गया। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी में गोमिया, चीरा चास, सेक्टर- 12 सहित अन्य क्षेत्रों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए निर्मित वस्तुओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रगति शंकर ने कहा कि बेहतर प्रदर्श को सोसाइटी पुरस्कृत करते हुए सीधे मार्केट से जोड़ने का काम करेगी। शंकर ने कहा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित की जाएगी। जिससे महिलाओं की सर्वागिक विकास के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी। महिलाएं हस्तशिल्प वस्तुएं, मिट्टी के वर्तन, मूर्ति, चुडी, बेग, सोप्ट टॉय, आचार, पापड़, विभिन्न तरह के झांरखंडी व्यंजन, श्रृंगार सहित दर्जनों हस्तशिल्प वस्तुओं का स्टॉल लगाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें