सावन पर काव्य सम्मेलन का आयोजन
बोकारो। इंडिया वर्ल्ड फाउंडेशन बोकारो की ओर से रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। सावन पर आयोजित कवि सम्मेलन राज्य संयोजिका कनक लता राय के दिशा...
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोMon, 05 Aug 2024 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें
बोकारो। इंडिया वर्ल्ड फाउंडेशन बोकारो की ओर से रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। सावन पर आयोजित कवि सम्मेलन राज्य संयोजिका कनक लता राय के दिशा निर्देश पर हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल संजय तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ आशा पुष्प लता ने सरस्वती वंदना की। मंच संचालन डॉ परमेश्वर भारती ने किया। अनिता किरण ने यमुना तीरे राधा पुकारे सांवरे सांवरे, एन के राय ने हरि हमके झूला द फुलवारी, झूलत निक लागे ए हरि, करूणा कलिका ने हरे हरे सावन में हरी हरियाली आई, कस्तूरी सिन्हा ने हरित माह की बात कहूँ आदि कविताओं की प्रस्तुति दी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।