ONGC Tripartite Meeting Discusses Employment and Infrastructure for Affected Villagers ओएनजीसी खुदगड़ा के रैयतों व प्रभावितों की मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsONGC Tripartite Meeting Discusses Employment and Infrastructure for Affected Villagers

ओएनजीसी खुदगड़ा के रैयतों व प्रभावितों की मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता

गोमिया में ओएनजीसी खुदगड़ा प्लांट के लिए रैयतों और स्थानीय प्रभावित व्यक्तियों के साथ त्रिपक्षीय बैठक हुई। इसमें नियोजन, पेयजल, बिजली, सड़क और नाली निर्माण पर चर्चा की गई। ओएनजीसी ने प्राथमिकता से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 7 Oct 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
ओएनजीसी खुदगड़ा के रैयतों व प्रभावितों की मांगों पर त्रिपक्षीय वार्ता

गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया अंचल कार्यालय के सभागार में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा की अध्यक्षता में सोमवार को ओएनजीसी खुदगड़ा प्लांट के रैयतों और स्थानीय प्रभावित व्यक्तियों के साथ महत्वपूर्ण त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल अधिकारी आफताब आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, ओएनजीसी के प्रतिनिधि अजय कुमार, विपिन कुमार, पीके भगत व वीभी पांडेय समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रैयतों की ओर से सतीश प्रजापति, केदार यादव, मोहम्मद आलम अंसारी, केदार स्वर्णकार, बंशीधर प्रसाद, प्रशांत कुमार, जगदीश यादव, सुजीत कुमार, अजीत प्रजापति, संजय यादव, सुभाष प्रजापति, बालगोविंद प्रजापति व कुमाल प्रसाद शामिल हुए। रैयतों को नियोजन, प्रभावित गांवों में पेयजल, बिजली, सड़क व नाली निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

अंचल अधिकारी ने बताया कि ओएनजीसी अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर रैयतों को नियोजन देने पर सहमति जताई है। साथ ही कंपनी की ओर से प्रभावित क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क व नाली निर्माण कराने की बात भी कही गई है। रैयतों ने मांग की कि ओएनजीसी यह स्पष्ट करे कि अब तक कितने रैयतों को प्लांट में रोजगार दिया गया है और उसकी सूची भी सार्वजनिक की जाय। बैठक गहमागहमी रही लेकिन लंबी बैठक के बाद सहमति के साथ बैठक सम्पन्न हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।