बीएसएल ट्रेनिंग सेंटर में ऑन ड्यूटी सफाईकर्मी ने दी जान
बोकारो इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को सफाईकर्मी किरण राम (45 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किरण गले...
बोकारो इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में मंगलवार को सफाईकर्मी किरण राम (45 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किरण गले में प्लास्टिक की रस्सी बांधकर सेंटर के अंदर पंखे से झूल गया। साथ काम करने वाले कर्मियों व गार्ड ने देखा तो उसे तत्काल नीचे उतारा। अविलंब डॉक्टर को बुलाया गया। पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची सिटी थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। किरण चास थाना क्षेत्र के कैलाश नगर का रहने वाला था, जो बीएसएल अंतर्गत काम करने वाली ठेका कंपनी में बतौर सफाईकर्मी काम कर रहा था। किरण के बेटे रोहित कुमार ने कहा कि पिता दस वर्षों से सफाईकर्मी थे। मंगलवार को वह जनरल शिफ्ट ड्यूटी के लिए घर से निकले। कुछ घंटे बाद उनके आत्महत्या की खबर ने पूरे परिवार को संकट में डाल दिया है। वह अकेले घर का खर्च चलानेवाले थे। रोहित ने बताया कि घर में कोई भी विपरीत परिस्थिति नहीं थी जो उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करे। कार्य स्थल की परिस्थितियां उनके आत्महत्या की वजह हो सकता है, जिसकी उसे जानकारी नही है।
