ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोभीषण गर्मी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

भीषण गर्मी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ-साथ बोकारो सदर समेत सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वायरल फीवर, लू व डायरिया के मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई...

भीषण गर्मी से बढ़ रही मरीजों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोWed, 25 Apr 2018 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ-साथ बोकारो सदर समेत सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में वायरल फीवर, लू व डायरिया के मरीजों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है। बुधवार को बोकारो सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर में मरीजों की लंबी कतारें देखी गई है। ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की दो गुनी संख्या अधिक थी। आम दिनों में जहां मरीजों की संख्या 250 से 300 होती है, वहीं अब मरीजों की संख्या लगभग 500 से से 600 तक पहुंच रही है। महिला मरीज व बच्चों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है। सदर अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए दो काउंटर है। इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा संबंधी जानकारी के लिए सहिया हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। बच्चों को धूप में निकालने से पहले तौलिया से पूरी तरह ढककर ले जाना चाहिए। लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है। पानीयुक्त भोजन का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने से शरीर में पानी की मात्रा बरकरार रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें