हथिया पत्थर फिर बिजली से रोशन हुआ
पिछरी दक्षिणी पंचायत के हथिया पत्थर में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू नेता काशीनाथ सिंह के पुत्र संदीप कुमार ने किया। ग्रामीणों ने खराब होने पर तुरंत पहल की।
फुसरो। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के हथिया पत्थर में पिछले चार-पांच दिनों से व्याप्त अंधेरा दूर हो गया। नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू नेता काशीनाथ सिंह के पुत्र सह युवा नेता संदीप कुमार ने किया। कहा की जनता को जब भी जरूरत पड़ेगी, सदैव खड़ा रहूंगा। कहा कि पहले का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर तुरंत पहल की गई। मनोज सिंह, गोपाल जी, काली सिंह, विजय महतो, महेंद्र सिंह, चिंतामणि मल्लाह, प्रकाश मल्लाह, महेश सिंह, मनोज महतो, जितेंद्र सिंह, सोहन सिंह, देबीन मल्लाह, दामोदर मल्लाह, राजू मल्लाह, जगदीश सिंह, नंदू सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।