Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोElectricity restored in Hathiya Patthar after inauguration of new transformer by AJSU leader s son

हथिया पत्थर फिर बिजली से रोशन हुआ

पिछरी दक्षिणी पंचायत के हथिया पत्थर में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू नेता काशीनाथ सिंह के पुत्र संदीप कुमार ने किया। ग्रामीणों ने खराब होने पर तुरंत पहल की।

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 7 Aug 2024 06:59 PM
share Share

फुसरो। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के हथिया पत्थर में पिछले चार-पांच दिनों से व्याप्त अंधेरा दूर हो गया। नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू नेता काशीनाथ सिंह के पुत्र सह युवा नेता संदीप कुमार ने किया। कहा की जनता को जब भी जरूरत पड़ेगी, सदैव खड़ा रहूंगा। कहा कि पहले का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिलने पर तुरंत पहल की गई। मनोज सिंह, गोपाल जी, काली सिंह, विजय महतो, महेंद्र सिंह, चिंतामणि मल्लाह, प्रकाश मल्लाह, महेश सिंह, मनोज महतो, जितेंद्र सिंह, सोहन सिंह, देबीन मल्लाह, दामोदर मल्लाह, राजू मल्लाह, जगदीश सिंह, नंदू सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें