Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोNeglect and Encroachment Threaten Existence of Ponds in Bermo Region Villages

तालाबों की साफ-सफाई नहीं, स्थिति बदत्तर

बेरमो क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों की स्थिति बदत्तर होती जा रही है। फुसरो पटेल चौक स्थित तालाब उपेक्षा और अतिक्रमण के कारण खतरे में है। स्थानीय लोग अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 16 Aug 2024 08:12 PM
share Share

फुसरो। बेरमो क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तालाबों की स्थिति बदत्तर होती जा रही है। फुसरो पटेल चौक स्थित तालाब का उपेक्षा और अतिक्रमण के कारण अस्तित्व खतरे में हैं। स्थानीय लोग कहते हैं कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद तालाबों की सफाई नहीं की गई है। अधिकारियों से तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण की भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अतिक्रमण हटाने की कवायद नहीं की गई है। कहा कि लापरवाही से तालाब की हालत दयनीय हो गई है। तालाब में गंदगी होने के कारण मच्छर पैदा हो गए हैं। इस कारण मलेरिया आदि बीमारी का खतरा बना रहता है। ग्रामीण इलाके ंमे तालाबों की सफाई और पानी भरने के नाम पर सरकारी धन खर्च करने का दावा किया जाता है, लेकिन वास्तविकता एकदम विपरीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें