ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोअभिनय का मूल ज्ञान जरूरी: खान

अभिनय का मूल ज्ञान जरूरी: खान

कलाकारों को अभिनय का मूल ज्ञान होना जरूरी है। ज्ञान की कमी होने से उनमें आत्मविश्वास की कमी होगी। उक्त बातें बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान ने...

अभिनय का मूल ज्ञान जरूरी: खान
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSun, 09 Sep 2018 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

कलाकारों को अभिनय का मूल ज्ञान होना जरूरी है। ज्ञान की कमी होने से उनमें आत्मविश्वास की कमी होगी। उक्त बातें बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान ने कहीं। फिल्म रामराज्य की शूटिंग के लिए मुस्ताक खान बोकारो पहुंचे। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के क्रम में खान ने कहा कि राज्य में प्रतिभा की और लोकेशन की कमी नहीं है। उनका प्रदर्शन होना जरूरी है। झारखंड में फिल्म का निर्माण तेजी से बढ़ा है। यह कलाकार व तकनीशियन सभी के लिए बेहतर है। इसके लिए अभिनेताओं को दक्ष होना होगा। आज थोड़ी-सी जानकारी लेकर लोग सीधे मुंबई पहुंच जाते हैं, उन्हें बेसिक जानकारी लेने की जरूरत है। इप्टा कलाकार रहे खान ने बताया कि नाट्य मंचन अभिनय की कार्यशाला है, जहां मिलावट नहीं है। वहां कोई झूठी वाह-वाही नहीं देगा। उन्होंने धड़ल्ले से खुल रहे एक्टिंग क्लासेस पर निशाना साधा। कहा कि कई ऐसे संस्थान हैं, जहां जितने लोग चाहें, एडमिशन ले सकते हैं। ऐसे में संस्थान की मानसिकता धनार्जन की हो जाती है। कई बार संस्थान लोगों को झूठी वाह-वाही देकर अति उत्साहित करते हैं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। फिल्म रामराज्य के लिए पहुंचे कलाकारों में धोनी अनटोल्ड स्टोरी में बेहतर अभिनय करने वाले राजेश शर्मा और मुख्तार खान भी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें