ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोखदान में डूबे युवक का शव निकालने पहुंची एनडीआरएफ की टीम

खदान में डूबे युवक का शव निकालने पहुंची एनडीआरएफ की टीम

खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा। रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...

खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा।  रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
1/ 4खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा। रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा।  रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
2/ 4खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा। रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा।  रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
3/ 4खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा। रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा।  रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
4/ 4खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा। रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का...
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोThu, 24 May 2018 11:41 AM
ऐप पर पढ़ें

खदान में डूबे नवयुवक का शव निकालने का प्रयास दूसरे दिन भी गुरुवार को जारी रहा। रांची से आयी एनडीआरएफ की 18 सदस्यीय टीम इस बचाव अभियान में सुबह से ही जुटी रही। इंस्पेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने टीम का नेतृत्व किया। गोताखोरों पानी के अंदर जाकर शव की खोज निकालने की कोशिश की। इस दौरान काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। बता दें कि बुधवार को नहाने के क्रम में सैफी अंसारी डूब गया था। यह घटना चास थानांतर्गत चीराचास की कुंज विहार कॉलोनी की हैं। मौके पर चास बीडीओ, इंस्पेक्टर सहित कई अधिकारी भी मौजूद हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें