Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMurder Investigation Young Woman s Body Found in Abandoned Railway Building

अलपूजा एक्सप्रेस से 17 को युवक संग स्टेशन से निकली थी युवती

फॉलोअप--अलपूजा एक्सप्रेस से 17 को युवक संग स्टेशन से निकली थी युवतीअलपूजा एक्सप्रेस से 17 को युवक संग स्टेशन से निकली थी युवतीअलपूजा एक्सप्रेस से 17 क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 21 Jan 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे के खंडहरनुमा बिल्डिंग से जिस युवती का शव बरामद किया गया, उसे बोकारो रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। हत्या से पूर्व युवती 17 जनवरी को सुबह आठ बजे अलपूजा धनबाद एक्सप्रेस से उतरकर स्टेशन के बाहर निकली। उसके साथ एक युवक भी स्टेशन से बाहर निकला। स्टेशन से साथ बाहर निकाला युवक ट्रेन से साथ आया था, या उसे बोकारो रेलवे स्टेशन में रिसीव किया। इस बिंदु पर जांच जारी है। युवती रेलवे स्टेशन से निकल कर सेंट्रल स्कूल के पास रेलवे के खंडहरनुमा बिल्डिंग में कैसे पहुंची। इस बिंदु पर भी जांच जारी है। आरपीएफ कंट्रोल रूम से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक युवती के साथ दिखे युवक की तलाश तेज कर दी गई है। इधर टेक्निकल सेल की मदद से मृतका के बरामद मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। बालीडीह पुलिस की जांच मृतका के पहचान के करीब पहुंच चुका है। बताता चलूं कि 19 जनवरी दोपहर बाद बालीडीह पुलिस ने रेलवे के खंडहरनुमा बिल्डिंग के शौचालय से उक्त युवती का शव बरामद किया था। जिसका दोनों हाथ पीछे की ओर बांधा हुआ था, साथ ही गले पर गहरे दबाव का निशान था। युवती का हाथ बांधकर गला घोंटकर हत्या करने के बाद जुर्म व पहचान छुपाने के लिए उसके शव को बिल्डिंग में फेंका गया था। पुलिस की माने तो घटना कोल्ड मर्डर केस का हिस्सा हो सकता है। प्रेम प्रसंग में हत्या संभव है। इधर एफएसएल टीम भी काम पूरा कर रांची लौट चुकी है। जांच रिपोर्ट आरोपी को दोषी ठहराने में कारगर साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें