छात्रों में नैतिक मूल्य, अनुशासन व नैतृत्व क्षमता जरूरी: विधायक
हॉली क्रॉस विद्यालय में 41वॉ क्रीडा महोत्सव विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजन किया जा रहा है। अंतिम दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ हजारीबाग के...

हॉली क्रॉस विद्यालय में 41वॉ क्रीडा महोत्सव विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजन किया जा रहा है। अंतिम दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ हजारीबाग के धर्माध्यक्ष आनन्द जोजो, अतिथि सिस्टर टेसी चुरान्डु, विधायक विरंची नारायण की उपस्थिति में हुआ।
मुख्य अतिथि का स्वागत पारम्पारिक नागपुरिया नृत्य से किया गया। इसके बाद विभिन्न सदनों के कप्तान के अगुवाई में कदम ताल की झांकी प्रस्तुत की गयी। विशिष्ट अतिथि ने मशाल प्रज्वालित कर खिलाड़ि़यों को खेल भावना की शपथ दिलाई। प्राचार्य सिस्टर कमला पॉल ने अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। विधायक ने विद्यालय में नैतिक मूल्य अध्यात्मिक ज्ञान, अनुशासन व नैतृत्व क्षमता के विकास पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों व बच्चों की सहयोग व सद्भावना की प्रसंशा की। इस अवसर पर विधायक ने पावरलिफ्टर विपाशा सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों ने जुम्बा नृत्य प्रस्तुत किया। प्री-प्राईमरी बच्चों ने आकर्षक ड्रील प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधिका सिस्टर जोसलिन प्राचार्य सिस्टर कमला पॉल, उपप्राचार्य सिस्टर निशा, प्रधानाध्यापिका सिस्टर केविन के साथ, सिस्टर सिल्विया, सिस्टर सलोमी व सिस्टर बेट्सी मदासेरी, सिस्टर सालेट ,सिस्टर मंजू ,सिस्टर बेट्सी(संत जेवियर) ,फादर टिन्टो, सिस्टर रोजी, फादर अनुप टेटे, एके चौधरी व शारीरिक शिक्षक अनिल सिंह, मृगेन्द्र, संतोष कुमार समेत अन्य शामिल रहे। इस कार्यक्रम मे विद्यालय की पूर्व छात्रा अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक प्राप्त पावरलिफ्टर विपाशा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ लगाई।
