लापता कामगार का शव डोभा से बरामद
बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में 28 दिसंबर से लापता 38 वर्षीय वेल्डिंग मिस्त्री निरंजन बाउरी का शव हरिडीह स्थित हीर डोभा में मिला। मृतक शराब का आदी था और शनिवार को हरिडीह जाने...

बोकारो। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में 28 दिसंबर से लापता 38 वर्षीय वेल्डिंग मिस्त्री निरंजन बाउरी का शव रविवार को हरिडीह स्थित हीर डोभा में मिला है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पिंड्राजोरा पुलिस के सामने गांव वालों ने शव को डोभा से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। मृतक की पत्नी सारथी देवी ने बताया कि शनिवार की शाम हरिडीह गांव जाने की बात बताकर वह घर से निकला था। देर रात वापस नहीं आने पर खोजबीन की। परंतु कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन रविवार सुबह हरिडीह स्थित डोभा में उनका शव देखा गया। जानकारी के मुताबिक जब मृतक हरिडीह से लौट रहा था, इस दौरान जमीन से सटे हुए डोभा में वह गिर गया। इसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूर्व मुखिया राकेश कुमार बाउरी, बिनोद घोषाल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजने का काम किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।