Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोMGM school players will participate in the state judo competition

राज्य जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमजीएम स्कूल के खिलाड़ी

बोकारो। प्रतिनिधिराज्य जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमजीएम स्कूल के खिलाड़ीराज्य जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमजीएम स्कूल के खिलाड़ीराज्य जूडो...

राज्य जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे एमजीएम स्कूल के खिलाड़ी
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 2 Aug 2024 07:15 PM
हमें फॉलो करें

झारखंड जूडो संघ की ओर से आईबीएन पब्लिक स्कूल धुर्वा रांची में तीन व चार अगस्त को कैडेट व जूनियर झारखंड राज्य जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें बोकारो जिला की टीम की ओर से भाग लेकर एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा कि बालक
वर्ग में स्कूल के जयंत कुमार, आयुष कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह, शशांक शौर्य, राजवीर सिंह, अयान अजहर, अरब भारद्वाज, आदर्श पांडेय, प्रियांशु राज सिंह, सक्षम सिंह, मीत राज एवं बालिका वर्ग में सुरभि कुमारी, स्नेहा कुमारी, आस्था पांडेय, अना शांडिल्य, साक्षी श्रीवास्तव, आयुषी सिंह, जेबा नाज व प्राची कुमारी का चयन किया गया है। मौके पर प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस, उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, एकेडमिक डायरेक्टर जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस, राजेश्वर सिंह, राजीव कुमार, मीनाक्षी कुमारी, मोहसिन रजा, सौरभ कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें