ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड बोकारोफेरो स्क्रेप के यूनिट प्रमुख को वेज रिवीजन से संबंधित सौंपा ज्ञापन

फेरो स्क्रेप के यूनिट प्रमुख को वेज रिवीजन से संबंधित सौंपा ज्ञापन

फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के यूनिट प्रमुख को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में वेज रिविजन से संबंधित ज्ञापन सौंपा...

फेरो स्क्रेप के यूनिट प्रमुख को वेज रिवीजन से संबंधित सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,बोकारोSat, 22 Jan 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड के यूनिट प्रमुख को जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी के नेतृत्व में वेज रिविजन से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रबंधन से वार्ता कर बीके चौधरी ने कहा निगम का काम देश के विभिन्न कल कारखानों में कुल 13 जगहों में चल रहा है। जिसमें सेल के सभी यूनिटों सहित कुल 800 के लगभग गैर अधिशासी व 150 के आस पास अधिशासी कार्यरत हैं। जबकि जनवरी 2017 से वेज रिविजन होना था लेकिन मजदूरों का वेज रिविजन लटकाया गया है। अधिकारीयों का वेज रिविजन दो वर्ष पहले करते हुए उनको एरियर का भी भुगतान किया जा चूका है। प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, एस के सिंह, युनिट अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सुभाष चन्द्र बाउरी, हरेन्द्र पासबान, घनश्याम सिंह के साथ साथ राजेंद्र प्रसाद, आई अहमद, भी के साह, बी एन तिवारी, राकेश कुमार सिंह, बबन राम, गोतम चक्रवर्ती, प्रदीप कुमार, योगेंदर पासवान, राम अयोध्या राम आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें