कालीचरण की हत्या के खिलाफ मासस का धरना दूसरे दिन जारी
बोकारो समाहरणालय के समक्ष धरना देते मासस सदस्यचित्र परिचय:2: बोकारो समाहरणालय के समक्ष धरना देते मासस सदस्यचित्र परिचय:2: बोकारो...

बालीडीह थाना क्षेत्र के छटनीटांड़ निवासी कालीचरण केवट की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के खिलाफ मासस की ओर से बोकारो समाहरणालय के समक्ष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना में मासस के जिला सचिव गया राम शर्मा ने कहा मृतक कालीचरण के दोस्त संजय सिंह को मारपीट कर बेहोश कर दिया गया था। उसके बाद आनन फानन में निजी अस्पताल में ईलाज कराया व बाद में हत्या से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने संजय सिंह को सदर अस्पताल लाया गया। जिला सचिव ने जिला प्रशासन से मृतक कालीचरण केवट के परिवार को 25 लाख रूपया व अन्य सरकारी मुआवजा देने की मांग की। घायल संजय सिंह को न्याय दिलाने, ग्रामीणों पर झूठा केस वापस लेने व मकदूमपूर निवासी अमानत हुसेन् के खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की मांग की। इसके अतिरिक्त बालीडीह थाना प्रभारी के खिलाफ कारवाई करने की मांग की। धरना कार्यक्रम में भीम रजक, राम अवतार सिंह, मनोज कुमार महतो, राजु सिंह, दिनेश सिंह, रमेश सिंह, साजिद हुसैन, रिंकी देवी, सावित्री देवी, आशा देवी, महादेव शर्मा, भरत लाल ठाकुर, मो. अजीम, ऐनुल अंसारी, गीता देवी ,सरस्वती देवी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।