
चास के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक साथ 587 घरों में बिजली जांच
संक्षेप: चास के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक साथ 587 घरों में बिजली जांचचास के विभिन्न थाना क्षेत्र में एक साथ 587 घरों में बिजली जांचचास के विभिन्न थाना क्षेत्
चास प्रतिनिधि। बिजली विभाग की ओर से दो दिवसीय बिजली चोरी के खिलाफ अंचलवार महा जांच अभियान चलाया गया। जिसमें चास ,पिंड्राजोरा ,बालीडीह सहित अन्य थाना क्षेत्र में 587 घरों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में 84 लोगों पर प्राथमिकी विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया। वही सभी पर 11 लाख रूपये का जुर्माना किया गया । छापेमारी अभियान कार्यपालक अभियंता एसडी तिवारी के देखरेख में चलाया गया। इस बाबत ईई ने बताया विद्युत ऊर्चा चोरी की रोकथाम को लेकर राज्यव्यापी सघन छापामारी हुई। जिसमें सभी डिवीजन क्षेत्र से एक साथ टीम ने छापेमारी किया।
मुख्या की गठित 119 टीमों ने सभी क्षेत्रीय स्तर तक के पदाधिकारी शामिल रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




